तखतपुर। तखतपुर ब्लॉक में एक बड़ी घटना होने से टल गई है। स्कूल से भरी स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। हालांकि स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि एक छात्रा मामूली रूप से झुलसी है। अन्य छात्रों को सकुशल वैन से बाहर निकाल लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर बालक हाईस्कूल के पास संचालित आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं मारूति वैन क्रमांक सीजी 10 एफए 2145 में रोजाना स्कूल आना जाना करती हैं। शुक्रवार को रोज की तरह सुबह 6 बजे छात्राएं स्कूल जाने के लिए वैन में सवार हुई थी। जब वैन गुरूद्वारा रोड ताम्रकार ज्वेलर्स के पास पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई। आनन फानन में बच्चों को बाहर निकाला गया। तब तक पटवारी पिता अतुल केसरवानी की पुत्री आराध्या केशरवानी कक्षा 9 आग की चपेट में आ गई। छात्रा को स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में भर्ती कराया गया। वैन में सवार 5 छात्राओं को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।