रायपुर। पिछले दो दिनों से प्रदेश भर में बारिश हो रही है, वहीं कुछ इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। अब मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग की मानें तो उत्तर और दक्षिण में भारी बारिश की संभावना है। वहीं मध्य में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज 22 सितंबर को येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के सरगुजा संभाग, बस्तर संभाग और बिलासपुर संभाग से कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश तथा वज्रपात होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 सितंबर को गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर सहित कोरबा में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश तथा वज्रपात होने की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, जांजगीर, बेमेतरा तथा कबीरधाम जिलों में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।