उत्तरप्रदेश/सहारनपुर। सन्नी हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी थानाक्षेत्र में भगवानपुर बाईपास के नजदीक चार माह पहले हुए सन्नी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सन्नी की पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथी से मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी अजय रेलवे में गेटमैन की नौकरी करता है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गागलहेडी के रविदास मंदिर के समीप रहने वाले सन्नी का शव 29 मई को भगवानपुर बाईपास मार्ग पर गांव चौरादेव के समीप विकास कुमार के खेत से बरामद हुआ था। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। करीब चार माह बाद गुरुवार को मृतक की पहचान हुई। इस मामले में सन्नी की पत्नी मंजू शक के घेरे में थी। जांच के बाद मंजू से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसके प्रेमी सरसावा के गांव झरोली बहलोलपुर निवासी अजय और उसके दोस्त इसी गांव के स्वराज का नाम भी सामने आया। अजय रेलवे में गेटमैन के पद पर है जो जगाधरी में तैनात है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
0 शादी के बाद भी मिलते थे प्रेमी-प्रेमिका
पूछताछ के दौरान मंजू ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 10 साल पूर्व सन्नी से हुई थी। हत्यारोपी अजय के साथ शादी से पहले ही उसके प्रेम संबंध थे। मंजू के मामा हत्यारोपी अजय के गांव के ही रहने वाले हैं जहां शादी से पहले मंजू का आना-जाना था। मंजू और अजय दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे। इसलिए दोनों की शादी नहीं हो सकी और परिजनों ने मंजू की शादी सन्नी से कर दी थी। शादी होने के बाद सन्नी को मंजू के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था। इस वजह से अजय का मंजू के घर आना-जाना बंद हो गया था। प्रेमी को पाने के लिए मंजू ने अजय के साथ मिलकर सन्नी को मारने की योजना बनाई।
0 नशे की हालत में सन्नी को ले गए थे घर से
पुलिस के अनुसार 28 मई को सन्नी शराब के नशे में धुत था। इसी रोज पत्नी मंजू ने प्रेमी अजय के पास फोन लगाया। उसने बताया कि सन्नी इस समय नशे की हालत में है और उसे रास्ते से हटाने का यही मौका है। इसके बाद अजय अपने दोस्त स्वराज को लेकर बाइक से मंजू के घर पहुंचा। मंजू ने नशे की हालत में अपने पति सन्नी को उनकी बाइक पर बैठा दिया। दोनों बाइक से सन्नी को साथ लेकर भगवानपुर बाईपास मार्ग पर सुनसान जगह में लेकर गए और सन्नी की बेल्ट से ही गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी।