Home » कल्याण-नासिक हाईवे पर बड़ा हादसाः तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत
देश

कल्याण-नासिक हाईवे पर बड़ा हादसाः तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

नासिक। महाराष्ट्र के कल्याण-नासिक हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मृतकों की पहचान जगदीश महेंद्रसिंग डावर, सुरमल मांजरे, दिनेश तारोले के रूप में हुई है। ये लोग मध्य प्रदेश से थे और महाराष्ट्र में मजदूरी करते थे। मृतक काम के बाद घर लौट रहे थे, इसी दौरान ये घटना घटित हुई।

एनएच 43 पर भी बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एनएच 43 पर भी बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी उमरिया की पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने दी है।

18 सितंबर को भी हुआ था हादसा

इससे पहले 18 सितंबर को भी नासिक जिले में मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था। सड़क पर खड़े कंटेनर में एक तेज रफ्तार कार के टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। मृतकों की पहचान बीजेपी नेता किरण अहिरराव, प्रवीण पवार, अनिल पाटिल और कृष्णकांत माली के रूप में हुई थी।

जलगांव के पास हुआ था हादसा

एक हफ्ते पहले महाराष्ट्र में जलगांव के पास सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में राजस्थान के 2 लोगों की मौत हो गई थी और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। ये हादसा सूरत-नागपुर हाईवे के पास एरांडोल गांव के पास हुआ था। दरअसल नीमकाथाना से चौधरी यात्रा कंपनी की एक बस शुक्रवार सुबह 10.30 बजे औरंगाबाद के लिए निकली थी, लेकिन ड्राइवर ने बताया कि बॉटल नेक के पास आते ही बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसकी वजह से ये हादसा हो गया और बस नदी के पुल की दीवार से टकराकर गड्ढे में गिर गई।