नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 का आज यानि 25 सितंबर को दूसरा दिन है। पहले दिन भारत ने 5 पदक अपने नाम किए वहीं दूसरे दिन अब तक भारत ने 5 और पदक पर कब्जा जमा लिया है। इस तरह भारत के पदकों की संख्या 10 हो गई है। भारत को दूसरे दिन का पहला पदक रोइंग टीम ने दिलाया और दूसरा पदक एयर राइफल टीम ने दिलाया।
बता दें चीन के हांगझोऊ में दो दिन पहले एशियन गेम्स 2023 का आगाज हुआ, जो 8 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें भारत सहित कुल 45 देश के 10 हजार से अधिक एथलीट्स हिस्सा लिए हैं, जिसमें 40 अलग-अलग खेलों के इवेंट्स में 1,000 से अधिक पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। भारत की तरफ से 19वें एशियन गेम्स में हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और अन्य खेलों को मिलाकर कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं, भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल एथलेटिक्स में गया है जिसमें कुल 68 सदस्य शामिल हैं।