Home » राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के 10 ठिकानों पर छापामारी, हड़कंप मचा
जयपुर राजस्थान

राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के 10 ठिकानों पर छापामारी, हड़कंप मचा

जयपुर. राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां ईडी छापे से पड़कंप मच गया है. ईडी ने आज राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के दस ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. ईडी ने यह कार्रवाई मिड डे मिल में घोटाले को लेकर की है. इसको लेकर ईडी ने सूबे के गृह राज्यमंत्री यादव के जयपुर, बहरोड़ और विराटनगर सहित 10 ठिकानों पर दबिश दी है. बताया जा रहा है कि ईडी घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है. ईडी की कार्रवाई सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है.

सूत्रों के अनुसार छापामारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह ही राजस्थान पहुंची थी. उसके बाद गृह राज्यमंत्री यादव के कोटपूतली समेत अन्य ठिकानों पर एक साथ छापामारी कार्रवाई शुरू की गई. इस मामले में सालभर पहले आयकर विभाग की टीम ने राजस्थान में कई जगह छापामारी की थी. उस समय गृह राज्यमंत्री के ठिकानों पर भी छापे मारे गए थे. उसके बाद अब ईडी ने इस मामले पर आज अपना शिकंजा कस दिया है.