उत्तरप्रदेश। मथुरा जंक्शन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन मंगलवार को पटरी को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। सुखद पहलू ये रहा कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
रेलवे अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट ट्रेन मंगलवार को शकूर बस्ती स्टेशन से चली आ रही थी। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन पर पहुंचते ही इस ट्रेन ने पटरी को छोड़ दिया और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। गनीमत रही की ट्रेन के सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे। इस कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई।
मथुरा स्टेशन के डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने ने बताया कि यह ट्रेन शकूर बस्ती से आती है। मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रात 10 बजकर 49 मिनट पर आई। अचानक ट्रेन पटरी को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे, इस कारण किसी की जान नहीं गई। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आगे कहा कि अपलाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।