कोरबा. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार चौधरी को जनपद पंचायत कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार दिया गया था। कलेक्टर ने दोनों जनपद पंचायत से श्री चौधरी को हटाते हुए नए सीईओ को जिम्मेदारी दी है।
जनपद पंचायत कोरबा से उन्हें भारमुक्त करते हुए उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर कोरबा सरोज महिलांगे को अस्थाई रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह पोड़ी उपरोड़ा से भी श्री चौधरी को भार मुक्त करते हुए विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा खगेश कुमार निर्मलकर को जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा का प्रभार दिया गया है।