Home » पलाश ने प्रदेश का बढ़ाया मान, एशियन लाठी स्पोर्ट्स में जीता गोल्ड
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

पलाश ने प्रदेश का बढ़ाया मान, एशियन लाठी स्पोर्ट्स में जीता गोल्ड

दुर्ग। आज के युग में ज्यादातर बच्चे मोबाइल में समय व्यतीत करते हैं, वहीं कुछ बच्चे क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और टेनिस जैसे खेलों में रूचि रखते हैं। दुर्ग निवासी 10 वर्षीय पलाश विलुप्त हो रही लाठी शैली का हुनर सीख रहा है। इन नन्हें हाथों ने एशियन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

एशियन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड लाने वाले पलाश अग्रवाल दुर्ग जिले का है। पलाश की इस उपलब्धि से उनके परिवार और माता-पिता सभी बहुत खुश हैं। एक बातचीत में पलाश ने बताया कि उनकी बड़ी बहन कराते के साथ लाठी चलाना सीखती है। उसको लाठी चलाते हुए देखकर काफी अच्छा लगा।

पलाश में है गेम को आगे तक ले जाने का हुनर: कोच
कोच संदीप ताम्रकार का कहना है कि पलाश के अंदर लाठी चलाने की टेक्निक और हैंड्स मूवमेंट काफी अच्छे हैं। वो चीजों को जल्द सीखता है। महज 5-6 महीने की प्रैक्टिस में ही उसने एशिया में गोल्ड जीता है। लाठी गेम विलुप्त होता जा रहा है लेकिन वो पलाश के जरिए इसे न सिर्फ जिंदा रखेंगे, बल्कि उसे आगे तक भी ले जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी इस गेम को लेकर बात की गई है।