राजस्थान. कोचिंग नगरी कोटा में छात्रों की आत्महत्याओं के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। अब छात्र तनवीर ने जान दी है। तनवीर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह कोटा के कुंहाड़ी इलाके में अपने पिता व बहन के साथ रहता था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद हुसैन कोटा में रहकर कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाते हैं। उनके साथ ही रहकर बेटा तनवीर भी नीट की तैयारी कर रहा था। बीती रात तनवीर का शव फांसी के फदे से लटका मिला है।
रात को तनवीर अपनी बहन से बोला कि वह कपड़े बदलने कमरे में जा रहा है। फिर उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बहन को लगा कि वह कपड़े बदल रहा होगा, मगर उसने काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो चिंता होने लगी। तनवीर की बहन ने पिता को जानकारी दी। आस-पास के लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।