Home » रील के शौक में किशोर की चली गई जान, रेलवे ट्रैक पर करने लगा रिकार्डिंग, तभी…
उत्तर प्रदेश

रील के शौक में किशोर की चली गई जान, रेलवे ट्रैक पर करने लगा रिकार्डिंग, तभी…

बाराबंकी। इंटरनेट पर रील बनाने का चलन युवाओं और किशोरों के लिए खतरा बनता जा रहा है। अधिक लाइक और कमेंट की चाह में लोग खतरा मोल लेने से भी नहीं चूकते। गुरुवार को रील के शौक ने एक किशोर की जान ले ली। रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के समय उसके दोस्त भी मौजूद थे।

जहांगीराबाद थाना के टेरा दौलतपुर निवासी 16 वर्षीय फरमान, हफीज, सद्दीपुर निवासी नादिर व समीर गुरुवार सुबह शहाबपुर जा रहे थे। मस्ती करते हुए दामोदरपुर गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पहुंचे, जहां रेलवे क्रासिंग बंद देखकर रुक गए। इसी बीच वे रेलवे ट्रैक किनारे जाकर अपने मोबाइल फोन से रील बनाने लगे, जिसमें पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन आती दिखे।

दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया फरमान

वह इसको इंटरनेट पर वायरल करते, लेकिन रील बनाते समय फरमान दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गेटमैन समेत आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। फरमान के साथी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने मृतक के परिवारजन को सूचना दी। राजकीय रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के साथियों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।

अधिकारी बोले- जोखिम न उठाएं

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि रील और सेल्फी आज के युवाओं और किशोरों का फैशन बन गया है। इसको लेकर आए दिन हादसे होते हैं। रील बनाना गलत बात नहीं है, लेकिन अधिक लाइक व कमेंट की लालच में जोखिम न उठाएं। अपना और अपनों का ध्यान रखें। इसके लिए लोगों के जागरूक होने की जरूरत है।