Home » पुलिस के जवान ने इंसास राइफल से खुद को मारी गोली, निर्वाचन शाखा में था तैनात, मचा हड़कंप
कोरबा छत्तीसगढ़

पुलिस के जवान ने इंसास राइफल से खुद को मारी गोली, निर्वाचन शाखा में था तैनात, मचा हड़कंप

कोरबा। जिले में पुलिस के एक जवान ने अपनी इंसास सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्वाचन शाखा स्थित वेयरहाउस के कमरे में जवान की रक्तरंजित लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पहुंची है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक ललित सोनवानी निर्वाचन शाखा में ईवीएम मशीन को सुरक्षा में तैनात था। पिछले दो माह से कलेक्टर कार्यालय के पीछे निर्वाचन कार्यालय के बाजू में ड्यूटी कर रहा था। आज शाम के करीब साढ़े सात बजे गोली चले की आवाज आई। पास में मौजूद लोगो ने कमरे में जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ ललित सोनवाली की लाश पड़ी मिली। उसके सीने से गोली आरपार हो गई। आरक्षक ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा अब तक नही हो पाया है। मगर गोलीकांड की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।