Home » फेसबुक, वार्डसएप्प व ट्वीटर सहित 23 ऐप्स पर लगा प्रतिबंध, राज्य सरकार का बड़ा फैसला
देश

फेसबुक, वार्डसएप्प व ट्वीटर सहित 23 ऐप्स पर लगा प्रतिबंध, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

पटना। बिहार के छपरा में मॉब लिंचिग के बाद तनाव फैला हुआ है। माहौल को शांति बनाए रखने के लिए बिहार सरकार ने 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी रात 12 बजे तक 23 सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग एप्लिकेशन पर अस्थायी रूप से बैन लगा दिया है। सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस आशय का एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार बिहार सरकार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया है।आदेश के अनुसार इनपुट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट और सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि सारण जिले में कुछ असामाजिक तत्व जनता के बीच अफवाह और असंतोष फैलाने के लिए आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने के लिए इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। जिसके जरिए साम्प्रदायिक सौहार्द के खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए उकसाने, जीवन व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने की बड़े पैमाने पर कोशिश हो सकती है। ऐसे में महसूस किया गया कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स और इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का दुरुपयोग सारण जिले की शांति के लिए हानिकारक हो सकती है, जिसके बाद बिहार सरकार ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को आदेश भेजते हुए 23 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Search

Archives