कबीरधाम। बोड़ला थाना पुलिस ने एक मामले में बिजली कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल तीन दिन पहले लालपुर खार में करंट लगने से सरपंच के बेटे की मौत हो गई थी। घटना को लेकर प्रथम दृष्टया बिजली कर्मचारियों की लापरवाही मिली। इसके चलते लाइनमैन तोजराम साहू और बिजली ऑफिस बोड़ला के कर्मचारियों के खिलाफ थाने में धारा 304 (ए), 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। घटना 30 सितंबर की है। ग्राम तरेगांव मैदान, बोल्दा कला और लालपुर खुर्द में झुके खंभों के कारण बिजली समस्या आ रही थी। शिकायत पर 30 सितंबर को लाइनमैन तोजराम साहू व अन्य कर्मचारी लाइन सुधारने पहुंचे थे।
बिजली बंद करने परमिट लिए बिना ही खंभा गड़ाने और लाइन शिफ्टिंग का काम लापरवाही पूर्वक ग्रामीणों से लिया गया था। इस दौरान 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में गोवर्धन वर्मा 36 वर्ष की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने जो शार्ट पीएम रिपोर्ट दी है, उसमें बिजली करंट लगने पर हृदय गति रुकने से गोवर्धन की मौत होना बताया है।
मौत के बाद बोड़ला टीआई वीएन चुरेन्द्र ने घटनास्थल की जांच की। प्रत्यक्षदर्शियों के कथन लिए गए जिसमें ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन तोजराम साहू व बिजली ऑफिस के अन्य कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया है।