Home » मेयर की कार ने जेल सहायक अधीक्षक की स्कूटी को मारी ठोकर, मां-बेटी घायल
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

मेयर की कार ने जेल सहायक अधीक्षक की स्कूटी को मारी ठोकर, मां-बेटी घायल

भिलाई। मेयर नीरज पाल की कार ने सेंट्रल जेल की सहायक अधीक्षक वर्षा संतोष कुंजाम की स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में वर्षा और पीछे बैठी उनकी बेटी कोया कुंजाम दूर जा गिरीं। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है।

सहायक जेल अधीक्षक वर्षा संतोष कुंजाम 41 वर्ष ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर की शाम को बेटी के साथ वह अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी-08 एएक्स 0161 से मार्केट आई थीं। इसके बाद वे बचत बाजार दुकान होते हुए स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदी कर घर लौट रही थीं। शाम करीब 5.45 बजे उनकी स्कूटी राजेन्द्र पार्क चौक पर रेड सिग्नल होने पर खड़ी थी। ग्रीन सिग्नल होते ही गाड़ी चालू कर सड़क पार कर रही थी कि इसी दौरान भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 07 बीडब्ल्यू 5554 ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वर्षा कुंजाम और उनकी बेटी कोया एक्टिवा सहित दूर जा गिरे। फिलहाल दोनों घायलों का इजाज जारी है।