Home » चुनाव के मद्देदर तेज हुई निगरानी : गुंडे-बदमाशों की खुल रही फाइल
छत्तीसगढ़

चुनाव के मद्देदर तेज हुई निगरानी : गुंडे-बदमाशों की खुल रही फाइल

बालोद। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बालोद में पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है। लगातार गुंडे बदमाशों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। जो आदतन अपराधी हैं उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है। बालोद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि चुनावी समय में हम शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करना चाहते हैं। ऐसे में यदि कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। सभी थाना चौकी में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना उनका लक्ष्य है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नए और पुराने सभी गुंडों और बदमाशों की फाइल खोली जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे और गुंडे बदमाशों की निगरानी भी की जा रही है।