Home » केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, केंद्र सरकार देने जा रही ये तोहफा
दिल्ली-एनसीआर

केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, केंद्र सरकार देने जा रही ये तोहफा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार नवरात्रि के बाद और दीपावली के पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बता दें केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान करने पर विचार कर रही है। हालांकि सरकार ये घोषणा कभी भी करें लेकिन ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि यह आंकड़े बढ़ भी सकते हैं।

वर्तमान समय में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ता देती है। वहीं इसमें बढ़ोतरी होने के बाद यह 46 फीसदी हो जाएगी। केंद्र सरकार जुलाई और जनवरी में डीए में रिवीजन करती है। इसी साल मार्च के महीने में भी सरकार ने चार फीसदी डीए बढ़ाई थी जिसके चलते 38 से 42 फीसदी हो गया था।