कलान (शाहजहांपुर)। हिंसक हो रहे बंदरों ने बुधवार की शाम कोटेदार के भाई की जान ले ली। मकान की दूसरी मंजिल पर बंदरों ने हमला कर दिया। कोटेदार के भाई जान बचाकर भागे तो मकान की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। धर्मपुर गांव निवासी कोटेदार आदित्य दीक्षित के भाई सोनू दीक्षित खेती करते थे।
कोटेदार के भाई बुधवार शाम को वह मकान की दूसरी मंजिल पर टहलने गए थे। जहां पहले से बैठे बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया। उनसे बचने के लिए सोनू जब भागे तो संतुलन बिगड़ गया और छत से नीचे गिर गए। स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई।
इसी तरह 21 सितंबर को कलान के लक्षमणपुर गांव निवासी सुभाष की पत्नी सोनी छत पर चाय बना रहीं थीं। बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया था जिससे वह छत से नीचे गिरकर घायल हो गईं थीं। हिंसक हो रहे बंदर पहले भी कई लोगों पर हमलावर हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।