Home » दो हजार के नोटों को बैंक में जमा करने की कल अंतिम तिथि
दिल्ली-एनसीआर

दो हजार के नोटों को बैंक में जमा करने की कल अंतिम तिथि

नई दिल्ली। मई महीने की 19 तारीख को 2000 के नोटों को आरबीआई की ओर से वापस लेने का एलान किया गया था उस समय बाजार में कुल 3.44 लाख करोड़ रुपये के नोट प्रचलन में थे। एक्सचेंज और डिपॉजिट की कवायद को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और जनता को पर्याप्त समय प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू में 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था।

2000 रुपये के अब सिर्फ 12000 करोड़ रुपये के मूल्य के नोट यानी कुल नोटों के मूल्य के सिर्फ 3.37 फीसदी परिचालन में शेष बचे हैं। इसका मतलब साफ है कि 2000 रुपये के नोट लगभग 96 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। ये बातें आरबीआई गवर्नर ने शुक्रवार को कही। बता दें कि 2000 रुपये नोटों कों बैंकों से बदलने और बैंकों में जमा करवाने की आखिरी तारीख आरबीआई की ओर से सात अक्टूबर 2023 तय की गई है यानी कल आखिरी तारीख है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि 2000 रुपये के पुराने नोटों को बदलवाने या बैंकों में जमा कराने के लिए केवल एक दिन बचा है।