Home » मिशन अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने कराया शांत, समय पर नहीं पहुंचा डॉक्टर, महिला की हुई मौत,
छत्तीसगढ़ रायगढ़

मिशन अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने कराया शांत, समय पर नहीं पहुंचा डॉक्टर, महिला की हुई मौत,

रायगढ़। मिशन अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का आरोप है कि मरीज का इलाज करने के लिए डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचा। इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई। मामला रविवार को सामने आया है।

बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय सत्यवती गुप्ता पति सच्चिदानंद गुप्ता निवासी नदीगांव को शनिवार की शाम पांच बजे मिशन हॉस्पिटल लाया गया था। परिजनों का कहना है कि डॉ. डी प्रशांत के कहने पर ही महिला को अस्पताल लाया गया था। उसका बुखार ठीक ही नहीं हो रहा था। मौजूद नर्स ने मरीज को आईसीयू में भर्ती किया। परिजन कई घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करते रहे। कई बार डॉक्टर को फोन भी किया गया, लेकिन वे 5-10 मिनट में आ रहा हूं कहते रहे। अंततः इलाज के अभाव में मरीज ने रविवार की दोपहर दम तोड़ दिया। परिजनों ने घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरना दे दिया। बिना किसी शोरशराबे के वे तीन घंटे तक बैठे रहे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से परिजनों से मिलने कोई नहीं आया। हंगामे की सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस अस्पताल पहुंची। उसके बाद डॉक्टर आए और मरीज की मौत की पुष्टि की। इसके बाद परिजन ने हंगामा कर दिया। थोड़ी देर बाद और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थाना प्रभारी चक्रधर नगर भी पहुंचे और परिजनों को समझाईश दी। बताया जा रहा है कि मरीज के इलाज का पूरा बिल माफ कर दिया गया है। पुलिस ने आगे कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिजन शव लेकर जाने को तैयार हुए।