World Cup 2023: बेन स्टोक्स एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम से बाहर रह सकते हैं। धर्मशाला में मंगलवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वह 182 रनों की पारी खेलने में सफल रहे थे। अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स मैदान पर नहीं उतरे थे। वह हिप में चोट के कारण नहीं खेले।
धर्मशाला में होने वाले दूसरे मैच के लिए बेन स्टोक्स अभ्यास भी ठीक से नहीं कर पाए। वह दो बार ही बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। इससे पता चलता है कि वह खेलने की स्थिति में नहीं हैं। रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में वह वापसी कर सकते हैं।
बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप से पहले अपना निर्णय बदलते हुए वापसी करने की बात कही और वापस आकर धाकड़ बैटिंग की। वर्ल्ड कप में पहले मैच में स्टोक्स की जगह नम्बर चार पर खेलने के लिए हैरी ब्रूक आए थे। ब्रूक ज्यादा देर टिके नहीं लेकिन तेज बल्लेबाजी करने का प्रयास किया। स्टोक्स की जगह एक बार फिर से हैरी ब्रूक ही खेलते हुए दिखेंगे। उनको नम्बर चार पर ही बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा जाएगा। ब्रूक का बल्ला चलने पर वह भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।