इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुजुर्ग ने एक कैफे में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने कैफे में आग लगाने की वजह बताई तो पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कैफे में आगजनी का मामला लसूड़िया थाना इलाके का है। आग स्काई कॉरपोरेट कैफे में लगाई गई थी। दरअसल, आरोपी बुजुर्ग ने पूछताछ में बताया कि कैफे में कई लड़कियां सिगरेट पीती थी और ये बात उसे पसंद नहीं थी। बुजुर्ग ने बताया कि सिगरेट पीने वाली लड़कियों को सबक सिखाने के लिए ही उसने कैफे को फूंक दिया।
सीसीटीवी फुटेज से चला आरोपी का पता
कैफे में आग लगने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो हैरान रह गई। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि एक बुजुर्ग ने कैफे में आग लगाई थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके हिरासत में लिया। उसका नाम विजय माठे बताया जा रहा है। विजय ने बताया कि वह फिल्म शहंशाह में अमिताभ बच्चन के किरदार से प्रभावित है और समाज को सुधारना चाहता है।