कोरबा। सावधान! आप सस्ता सोना के चक्कर में ठगी का शिकार हो सकते हैं। सीएसईबी पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में सोने के नकली जेवर जप्त किए हैं।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। चैक-चैराहों पर वाहन की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में टीपी नगर चौक में सीएसईबी पुलिस की टीम वाहन जांच कर रही थी। चौकी प्रभारी नवीन पटेल बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो तीन नग सोने के हार व 12 नग चूड़ी बरामद हुआ।
युवक से जेवर के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस को संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। वैध दस्तावेज भी पेश नहीं कर सके। पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर युवकों ने अपना नाम मिर्जापुर यूपी निवासी अभिनव श्रीवास्तव व मोहम्मद आमिर खान तथा ग्राम नोनबिर्रा करतला निवासी शेख मुनव्वर बताया। पुलिस को पूछताछ के दौरान जेवर के नकली होने का संदेह हुआ। इसकी असलियत जानने ज्वेलरी शाप में सराफा कारोबारी से जांच कराने पर पता चला कि जेवर नकली है।
दरअसल जेवर चांदी के थे और उस पर सोने की पालिश लगी थी। पूछताछ में आरोपियों ने निहारिका स्थित आईडीएफसी बैंक में चार नग चूड़ी गिरवी रखने की भी बात कही। इसके एवज में 1 लाख 53 हजार रूपए लोन लिया है। मामले से पुलिस ने बैंक प्रबंधन को अवगत करा दिया है। फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए जेवर को जप्त कर लिया है।