Home » जाल में फंसा सांप, जितेन्द्र सारथी ने गांव वालों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाई जान
कोरबा छत्तीसगढ़

जाल में फंसा सांप, जितेन्द्र सारथी ने गांव वालों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाई जान

कोरबा। बारिश का मौसम लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन अभी भी जमीन में नमी बनी हुई है। ऐसे में जमीन के अंदर रहने वाले जीव जंतु बाहर विचरण कर रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले के ग्राम दादरखुर्द में सामने आया है। बाड़ी में काम कर रहे इंद्रासन राठिया को अचानक कुछ एहसास हुआ कि आसपास कोई जीव मौजूद है। जोकि छटपटा रहा है। उन्होंने पास जाकर देखा तो 7 फिट लंबा धमना सांप जाल में फंसा हुआ है। उसे देखते ही किसी की पास जानें की हिम्मत नहीं हुई, फिर उसकी जान बचाने के उद्देश्य से इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे श्री सारथी ने गांव वालों की मदद से सावधानीपूर्वक जाल को काटा। एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार सांप को आज़ाद कराने में कामयाब हुए। फिर उसे, वहीं बाड़ी में छोड़ दिया गया। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। प्रत्यक्ष दर्शी इंद्रासन राठिया ने कहा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम एवं वन्य जीव को बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले जीतेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया हम जिले के कोने कोने तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। हमारा समय बहुत व्यस्त रहता है। आमजनों को भी समझने की आवश्कता हैं कि साधारण सांपो के लिए हमें फोन न कर खुद ही भगाने का प्रयास करें, धमना, डोडिया, पिटपिटी, मुसलेड़ी जैसे सांपो को रेस्क्यू करने की जरूरत नहीं बल्कि उनके हमारे घरों के आस पास रहने से कोई नुकसान नहीं है। सांप चूहों को अपना आहार बनाते हैं। उन्होंने वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा का हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। मोबाईल नंबर 8817534455, 7999622151 पर संपर्क कर सकते हैं।