Home » मिनीमाता राज्य अलंकरण से सम्मानित छत्तीसगढ़ी भरथरी लोक कलाकार अमृता बारले का निधन
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

मिनीमाता राज्य अलंकरण से सम्मानित छत्तीसगढ़ी भरथरी लोक कलाकार अमृता बारले का निधन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ी भरथरी लोक कलाकार अमृता बारले का 65 साल की उम्र में गुरूवार की शाम निधन हो गया। मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित अमृता बारले राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध भरथी एवं पंथी कलाकार थी। अमृता बारले कुछ समय से बीमार चल रही थी। उन्हें मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में दाखिल किया गया था। जहां उनका उपचार चल रहा था। अमृता बारले का जन्म सन् 2 मई 1958 को छत्तीसगढ़ के ग्राम बठेना पाटन जिला दुर्ग में हुआ था। अमृता बारले द्वारा छत्तीसगढ़ के ग्राम बठेना दुर्ग में 9 वर्ष की उम्र में सन् 1970 से 2023 तक कला यात्रा से जुड़ी रही।