बिलासपुर। अरपा पार खेल परिसर में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना देर रात की है जब एक छात्र की बर्थ डे पार्टी मानने के दौरान सिगरेट खरीदने को लेकर पान ठेला संचालक से विवाद हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइंस के कालेज के पांच छात्र अपने दोस्त दीपक गवली का जन्म दिन मानने के लिए खेल परिसर पहुंचे थे। खेल परिसर में गार्ड के साथ ये सभी लोग जन्म दिन मना रहे थे। इसी बीच दो तीन छात्र सिगरेट और गुटका लेने के लिए खेल परिसर के बाहर एक पान दुकान में गए। इनका पान दुकान संचालक के साथ सिगरेट को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पान दुकान संचालक ने इन छात्रों के साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद पान दुकान आए छात्र वहा से खेल परिसर वापस लौट आए और घटना की जानकारी अपने अन्य साथियों को दी।
जिसके बाद खेल परिसर का गार्ड पंकज लासकर और कालेज छात्र देवव्रत सिंह वही रुक गए। बाकी सभी कालेज के छात्र वहा से चले गए। कुछ देर के बाद पान दुकान संचालक गार्ड को फोन करके पूछा और चाकू लेकर खेल परिसर के अंदर जाकर गार्ड और कालेज छात्र देवव्रत सिंह से मारपीट करने लगा। इसी बीच आरोपी पान दुकान संचालक अंकित यादव चाकू निकलकर देवव्रत सिंह की छाती पर हमला कर दिया। हमले से वही मौके पर छात्र देवव्रत की मौत हो गई और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने थाना स्तर पर टीम गठित कर घटना को अंजाम को देने वाले आरोपी की पता साजी में जुट कर देर रात में ही अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।