0 कोरबा पश्चिम में प्रतिज्ञा महिला मण्डल की कार्यकारिणी का गठन
कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा-पश्चिम में विभिन्न सामाजिक कार्यों तथा महिलाओं एवं बच्चों की रिक्रिएशनल एक्टिविटीज को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 11 अक्टूबर को श्रम कल्याण केंद्र, एच.टी.पी.एस., कोरबा-पश्चिम में “प्रतिज्ञा महिला मंडल” की नई कार्यकारिणी का गठन संयंत्र की प्रथम महिला श्रीमती निहारिका शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ कल्याण अधिकारी संजीत तिग्गा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यकारिणी की पदाधिकारियों के नाम प्रस्तावित कर की गई जिसके उपरांत क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सीमा साहू, सचिव श्रीमती वंदना साहू, श्रीमती प्रियंका पाटले द्वारा क्लब की अन्य सदस्याओं श्रीमती मनीषा प्रजापति, श्रीमती कल्याणी साहू, श्रीमती शीला सिंह, श्रीमती पूजा राज, श्रीमती किरण साहू, श्रीमती मंजू यादव, श्रीमती मिनाक्षी वर्मा, श्रीमती हेमलता सोनी, श्रीमती करूणा ठाकुर एवं श्रीमती प्रभा साहू को शपथ ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती निहारिका शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि हम सभी को आपसी मतभेदों को भुलाकर महिलाओं के उत्थान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता हैं। साथ ही उन्होंने संकल्प महिला मंडल की अध्यक्षा होने के नाते प्रतिज्ञा महिला मंडल के सामाजिक एवं जनहितैषी कार्यों के लिए हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन महिला मंडल की सचिव श्रीमती वंदना साहू द्वारा आभार प्रदर्शन कर किया गया।