Home » वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 87 हजार रुपये नगदी बरामद, 3 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 87 हजार रुपये नगदी बरामद, 3 गिरफ्तार

पिथौरा। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सख्त हो गई है। अंतर्राज्यीय जांच नाका रेहटीखोल में चेकिंग के दौरान हुआ नगदी बरामद सिंघोड़ा पुलिस ने लाखों रुपये नगद बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 87 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। पुलिस ने इस कारनामें में शामिल चंदूराम साहू, निसार अली, गज्जू साहू को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं।  नगद के संबंध में वैध दस्तावेज न होने पर पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई की है।