Home » एक इनामी नक्सली ने किया सरेंडर…
छत्तीसगढ़ रायपुर

एक इनामी नक्सली ने किया सरेंडर…

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. जानकारी के अनुसार, लोन वर्राटू अभियान अंतर्गत 01 इनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत पिट्टेपाल पंचायत सीएनएम अध्यक्ष के पद पर सक्रिय था.

समर्पित नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 लाख इनाम घोषित था. आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल था. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 166 इनामी माओवादियों सहित कुल 649 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

Search

Archives