Home » बॉडी बिल्डिंग ब्लॉक प्रोटीन वेटलॉस के अलावा किस तरह रखता है ओवरऑल हेल्थ का ख्याल
स्वास्थ्य

बॉडी बिल्डिंग ब्लॉक प्रोटीन वेटलॉस के अलावा किस तरह रखता है ओवरऑल हेल्थ का ख्याल

 प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत क्या है, प्रोटीन का मुख्य कार्य क्या है, प्रोटीन का मुख्य स्रोत क्या है, 4 प्रोटीन के नाम, मानव शरीर में प्रोटीन का क्या कार्य है, शरीर में प्रोटीन की मात्रा कितनी होनी चाहिए

Protein intake sahi matra aur sahi samay par lein
प्रोटीन के नियमित सेवन से शरीर में होने वाली थकान, मांसपेशियों में दर्द और चिड़चिड़ेपन से राहत मिल जाती है।

बॉडी बिल्डिंग ब्लॉक के नाम से मशहूर प्रोटीन हमारे स्वास्थ्य को मज़बूती प्रदान करने में मदद करता है। इस हेल्दी न्यूट्रिएंट को पाने के लिए अक्सर लोग प्रोटीन पाउडर का प्रयोग करते हैं। जो कई बार शरीर को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी पहुंचाने लगता है। अगर आप शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करना चाहते हैं, तो प्रोटीन रिच डाइट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। जानते हैं प्रोटीन रिच डाइट किस प्रकार से आपके स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद (Benefits of protein rich diet) ।

यूएसडीए के अनुसार महिलाओं को रोज़ाना 46 ग्राम प्रोटीन (Protein) की आवश्यकता होती है। तो वहीं पुरूषों को 56 ग्राम प्रोटीन उपलब्ध करवाना चाहिए। प्रोटीन (Protein) एक तृप्त पोषक तत्व है। इसका इनटेक बढ़ाने से आप लंबे वक्त तक खाने पीने की इच्छा से मुक्त रहते हैं। कार्ब्स और फैट्स की अपेक्षा प्रोटीन (Protein) एक उच्च थर्मिक प्रभाव वाला भोजन है। यानि इसके डाइजेशन के दौरान शरीर ज्यादा कैलोरीज़ बर्न करता है।

जानते हैं प्रोटीन रिच फूड से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं

1. प्रोटीन इनटेक कैसे बढ़ाएं

अपनी डाइट में प्रोटीन (Protein) को शामिल करने के लिए सीड्स, सूखे मेवे, फलियां और क्विनोआ का सेवन करें। इसके अलावा ब्रोकली, पालक व केल जैसी सब्जियों का सेवन आवश्यक है। इनका सेवन करने से शरीर में अमीनों एसिड की कमी पूरी होती है। प्रोटीन (Protein) बनाने के लिए 12 प्रकार के अमीनो एसिड की असवश्यकता होती है।

Protein rich diet ke fayde kya hain
जानते हैं प्रोटीन रिच डाइट किस प्रकार से आपके स्वास्थ्य के लिए है ।

2. बार बार क्रेविंग की समस्या होगी हल

प्रोटीन (Protein) का रूटीन इनटेक शरीर में घ्रेलिन और पेप्टाइड वाई वाई (Peptide YY) हार्मोस को रेगुलेट करते हैं। जो बार बार लगने वाली भूख को नियंत्रित करते हैं। दरअसल घ्रेलिन एपिटाइट को नियंत्रित करता है। वहीं पेप्टाइड वाई वाइ (Peptide YY) एनर्जी को शरीर में बढ़ाने में मददगार साबित होता है।

3. वेटलॉस में सहायक

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार हाई प्रोटीन (Protein) डाइट का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इससे वेटलॉस करने में मदद मिलती है। एक रिसर्च के अनुसार वे ओवरवेट महिलाएं जिन्हें 30 फीसदी कैलोरीज़ की प्राप्ति प्रोटीन से हो रही है। वे 12 सप्ताह में 5 किलो वज़न कम कर पाती हैं। बॉडी को हेल्दी बनाए रखने के लिए वेटलॉस आवश्यक है।

4. ब्लड प्रेशर को करे नियंत्रित

हाई ब्लड प्रेशर के कारण शरीर स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी की समस्याओं से ग्रस्त रहता है। ऐसे में प्रोटीन का नियमित सेवन करने से शरीर में एलडीएल यानि बैड कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। जो हृदय संबधी समस्याओं के खतरे को कम करने में मदद करते हैं।

5. हड्डियों के लिए आवश्यक

प्रोटीन का निरंतर सेवन करने से शरीर आस्टियोपिरोसिस और बार बार चोट लगने के जोखिम से बचा रहता है। महिलाओं में मेनोपॉज के बाद आस्टियोपिरोसिस का खतरा बढ़ने लगता है। ऐसे में महिलाएं अगर प्रोटीन का सेवन करती हैं। तो हड्डिया मजबूत बनती हैं।

 

Protein ke fayde
प्रोटीन किस तरह रखता है ओवरऑल हेल्थ का ख्याल ।

6. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए

शरीर को संक्रमणों के खतरे से बचाकर एंटीबॉडी तैयार करने में मदद करने वाले प्रोटीन (Protein) का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मज़बूत बनात है। इसके नियमित सेवन से शरीर बैक्टीरिया को प्रभावहीन बना देते हैं। इसके अलावा शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को भी डिटॉक्स करने में प्रोटीन (Protein) मदद करता है।

7. पाचन संबधी समस्याओं से मुक्ति

प्रोटीन (Protein) का सेवन करने से डाइजेशन मज़बूत होता है। मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के अलावा ये शरीर में ऊर्जा का संचार करता है। इसके नियमित सेवन से पेट दर्द, ब्लोटिंग और डज्ञयरिया जैसी समस्याओं से शरीर बचा रहता है।

Search

Archives