Home » वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार 2 छात्रों की मौत
उत्तर प्रदेश

वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार 2 छात्रों की मौत

UP. बुलंदशहर जिले के स्याना इलाके में सोमवार सुबह एक तेज गति वाले वाहन (कैंटर) की चपेट में आकर बाइक सवार 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, स्याना कोतवाली इलाके के नयाबांस गांव के रहने वाले आरजू और गौरव एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र थे और दोनों की उम्र करीब 15 साल थी। स्याना के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने बताया कि सोमवार को गौरव के पिता दोनों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे, लेकिन स्याना-गढ़ मार्ग पर एक मोड़ पर पीछे से आ रहे कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए जबकि गौरव के पिता मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।