Home » दिल्ली सच में दिल वालों की है Rashid Khan ने फैंस का जताया आभार,
खेल

दिल्ली सच में दिल वालों की है Rashid Khan ने फैंस का जताया आभार,

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड पर शानदार जीत के दौरान अपनी टीम को मिले समर्थन पर आभार व्यक्त की। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी और अफगानिस्तान के लिए समर्थन अभूतपूर्व संख्या में था। अंडरडॉग माने जाने के बावजूद, अफगानिस्तान ने विश्व कप 2019 चैंपियन के खिलाफ उच्च जोखिम वाले खेल के लिए जोश दिखाया। उन्हें रहमानुल्लाह गुरबाज़ की 80 रनों की प्रभावशाली पारी और मध्य क्रम में इकराम अलिखिल के ठोस अर्धशतक से 285 का प्रतिस्पर्धी कुल स्कोर बनाने में मदद मिली।

राशिद खान ने एक्स पर साझा करते हुए कहा कि दिल्ली सच में दिल वालों की है। स्टेडियम में मौजूद सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हमारा समर्थन किया और पूरे खेल के दौरान हमें आगे बनाए रखा। और दुनिया भर में हमारे सभी समर्थकों को, आपके प्यार के लिए धन्यवाद। यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अपेक्षाकृत कमजोर टीम से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के पिछले संस्करणों में उन्हें जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन के बाद मुजीबुर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। लंबे समय तक युद्ध की विभीषिका झेलने और राहत शिविरों के अलावा अपने ‘दूसरे घर’ भारत में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अफगान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिख डाला और उसके साक्षी रहे अरूण जेटली स्टेडियम पर उनकी हौसलाअफजाई करने पहुंचे 25000 से अधिक दर्शक।