Home » पूर्वी चंपारण में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग, एक की मौत
बिहार

पूर्वी चंपारण में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग, एक की मौत

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना से दहशत फैल गई। वारदात सोमवार देर रात को हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ का नियंत्रित किया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय में जारी तमाम चौकसी के बीच शहर से सटे तुरकौलिया थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र स्थित चमड़ा गोदाम के पास सोमवार देर रात भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक युवक राबिन साह की मौत हो गई। मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को नियंत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि गोपालपुर के एक भू-स्वामी की जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ। राबिन भू-स्वामी के पक्ष में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वजन की ओर से मिलने वाले आवेदन का इंतजार है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।