Home » श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो में लगी आग, बाल-बाल बचे उसमें सवार सभी 14 लोग, डोंगरगढ़ से लौटते समय हुआ हादसा
छत्तीसगढ़

श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो में लगी आग, बाल-बाल बचे उसमें सवार सभी 14 लोग, डोंगरगढ़ से लौटते समय हुआ हादसा

बालोद। श्रद्धालुओं से भरी चलती बोलेरो में भीषण आग लग गई जिसके बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है वाहन में 14 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग नवरात्रि के मौके पर डोंगरगढ़ गए थे। वहां से वापसी के दौरान तरौद गांव के पास गाड़ी में अचानक आग लग गई। जैसे-तैसे उसमें सवार सभी लोग उतर गए और सभी 14 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल थे। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। सवार लोगों ने बताया कि गाड़ी में आग लगने के बाद वे जैसे तैसे अपनी जान बचाने में सफल रहे लेकिन उनका पूरा सामान व मोबाइल जलकर खाक हो गया। इसी बीच लोगों ने बालोद पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भीड़ को खाली कराया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।