पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच के दौरान दर्शकों के ‘अनुचित व्यवहार’ के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में शिकायत दर्ज की है।
पीसीबी ने विश्व कप के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों को वीजा नहीं मिलने को लेकर भी विरोध दर्ज किया है। पीसीबी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया,‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति नहीं होने पर आईसीसी के पास औपचारिक विरोध दर्ज किया है।’’
इसमें कहा गया है,‘‘पीसीबी ने इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम को निशाना बनाकर किए गए अनुचित व्यवहार को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई है।