Home » रात में सो रहे ग्रामीणों पर मगरमच्छ ने किया हमला, नाती को बचाते हुए बुजुर्ग हुआ जख्मी
कोरबा छत्तीसगढ़

रात में सो रहे ग्रामीणों पर मगरमच्छ ने किया हमला, नाती को बचाते हुए बुजुर्ग हुआ जख्मी

कोरबा। जिले में पाली थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव में कहीं से एक मगरमच्छ पहुंच गया। घर में सो रहे ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इसी दौरान अपने नाती को बचाने के चक्कर में ग्रामीण हरिराम टोप्पो मगरमच्छ से भिड़ गया। मगरमच्छ के हमले से बुजुर्ग का हाथ जख्मी हो गया है। शिवपुर सरपंच राजू जगत ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही पाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल हरिराम को स्वास्थ्य केंद्र पाली ले जाया गया। इसके बाद रेस्क्यु कर मगरमच्छ को कब्जे में लिया गया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय से मगरमच्छ गांव पहुंचा होगा। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।