महासमुंद. कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां देवर ने अपनी ही सगी भाभी व मासूम भतीजे की सब्बल से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पतेरापाली में गैंदू ठाकुर अपनी पत्नी, बेटा, छोटे भाई व मां के साथ रहता था. गैंदू का छोटा भाई पोखराज ठाकुर उम्र 30 वर्ष शराब का आदि था और अक्सर शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा करता था. घटना के दिन गैंदू काम पर गया था और उसकी मां भी किसी काम से बाहर गई थी.
घर पर गैदू की 31 वर्षीय पत्नी तुलसी ठाकुर व मासूम पांच वर्षीय बेटा कमलेश ठाकुर थे. दोपहर दो बजे के आसपास आरोपी देवर पोखराज घर आया और पैसे को लेकर उसकी और मृतिका तुलसी का झगड़ा हुआ. पोखराज ने नशे में सब्बल से तुलसी व उसके मासूम बेटे कमलेश के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया.