आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र के कौशलपुर में शुक्रवार तड़के एक बुटीक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बुटीक के ऊपर पहली मंजिल पर मालिक का परिवार रहता है। इसमें दो बुटीक कर्मचारी और उनके दो बच्चे रहते हैं। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। धुआं फैलने पर परिवार के लोगों को पता चला।
सामने की तरफ आग लगी होने के कारण परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकल सके। शोर सुनकर पड़ोसी आ गए। पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। 20 मिनट में परिवार को बाहर निकाला जा सका। फायर स्टेशन आफिसर सोमनाथ सोनकर ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। मिनी अग्रवाल का परिवार फंस गया था। उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग से पूरा सामान जलकर खाक हो गया है।