Home » बदमाशों ने रेलकर्मी की पत्नी को मारी गोली, रेलवे आवास में चोरी करने पहुंचे थे, हमला कर फरार
देश बिहार

बदमाशों ने रेलकर्मी की पत्नी को मारी गोली, रेलवे आवास में चोरी करने पहुंचे थे, हमला कर फरार

जमालपुर (मुंगेर)। रेलवे आवास में बदमाशों ने चोरी की नीयत से प्रवेश किया। रेलकर्मी अपने निजी काम से जमशेदपुर में है, हालांकि वहां मौजूद रेलकर्मी की पत्नी ने चोरों को देख लिया। रेलकर्मी की पत्नी ने एक चोर को दबोच लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान चोर के साथी ने महिला पर गोली चला दी, जिससे वह नीचे गिर गई। घटना शुक्रवार की सुबह सामने आई है। महिला को गंभीर हालत में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रेलवे क्वार्टर में चोरी करने की नीयत से प्रवेश किया था। महिला ने रोका तो चोर ने महिला को गोली मार दी। आदर्श थाना क्षेत्र के रेल क्वार्टर दौलतपुर (जमालपुर) नंबर 753 ए रहने वाले रेलकर्मी आलोक रंजन की 34 वर्षीय पत्नी कुमारी सीमा को अपराधियों ने गोली मार दी। जब रेल कर्मी की पत्नी अपने क्वार्टर में अकेली थी, तब घटना को अंजाम दिया गया।
दो चोर चोरी के लिए क्वार्टर में घुसे और गोदरेज का ताला तोड़कर नगदी जेवर एवं कीमती सामान लेकर जाने लगे। इसी दौरान रेलकर्मी की पत्नी ने चोरों को चोरी करते हुए देख लिया। महिला ने एक चोर को दबोच लिया और शोर मचाने लगी। दूसरे चोर ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए रेलकर्मी के पत्नी के पेट में गोली मार दी। गोली मारने के बाद रेलकर्मी की पत्नी जमीन पर गिर गईं, जिसका फायदा उठाकर दोनों चोर फरार हो गए।

मास्क लगाकर आए थे

रेलकर्मी की पत्नी ने अपने पति आलोक रंजन को इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस को 112 नंबर डायल कर घटना से अवगत कराया। रेलकर्मी अपने निजी काम से जमशेदपुर में है। घटना के बारे में सुनकर वापस लौट रहे हैं। खून से लथपथ रेलकर्मी की पत्नी को पुलिस ने पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईस्ट कॉलोनी जमालपुर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद मुंगेर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रेलकर्मी की पत्नी खुद दारोगा बनने की तैयारी कर रहीं हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर मास्क लगाए हुए थे।

Search

Archives