SPORTS. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज वर्ल्ड कप का 18 वां मैच खेला जा रहा है. यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के पक्ष में आज टॉस का सिक्का गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
पाकिस्तान एक बदलाव के साथ आज का मैच खेलने उतरी वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई बदलाव के मैदान में उतरी है. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए. अब पकिस्तान को जीत के लिए 368 रनों का टारगेट मिला है.
बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करने उतरे मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने आज अपने बल्ले से आग उगल रहे थे. दोनों खिलाडियों के बीच पहले विकेट के लिए 259 रनो की साझेदारी हुई. और दोनों ने शतक ठोके.
मिचेल मार्श 108 गेंद में 121 रन बनाकर आउट हुए और हारिस राउफ ने डेविड वॉर्नर को 163 रन पर अपना शिकार बनाया. वहीँ पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने सब से ज्यादा 5 विकेट झटके, और हारिस राउफ ने 3 विकेट अपने नाम किए.