Home » सात साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगी आमने-सामने
खेल

सात साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगी आमने-सामने

World Cup 2023 : रविवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए भारतीय टीम शुक्रवार दोपहर को धर्मशाला पहुंची। कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के सदस्य पुणे से दोपहर 1:45 बजे विशेष विमान से गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की खासी भीड़ रही। खिलाड़ियों की सुरक्षा के चलते किसी भी क्रिकेट प्रेमी को उनसे मिलने नहीं दिया गया।

हवाई अड्डे से भारतीय टीम के खिलाड़ी सीधे धर्मशाला के कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हो गया। टीम इंडिया रेडिसन ब्लू में ठहेरगी। इसी होटल में न्यूजीलैंड की टीम भी रुकी है। भारतीय टीम शनिवार को मैदान में अभ्यास के लिए भी उतरेगी। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सात साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में भारत के खिलाफ जीत का खाता खेलने के लिए और भारत की टीम यहां पर अपने जीत के क्रम को बरकार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। न्यूजीलैंड को 2016 में हुए एक दिवसीय मैच में भारत से मिली हार का बदला लेने को मौका रहेगा।

यह है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर शमिल है। चोट लगने के कारण हार्दिक पांडया धर्मशाला नहीं आए है।

Search

Archives