Home » विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी
कोरबा छत्तीसगढ़

विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी

31 अक्टूबर को संवीक्षा, 02 नवंबर तक होगी नाम वापसी

कोरबा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी कर दी गई तथा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी वहीं 02 नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापस ले पाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आज जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों हेतु निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर, 21 कोरबा, 22 कटघोरा तथा 23 पाली-तानाखार के विधानसभा चुनाव की अभ्यर्थिता हेतु आगामी 30 अक्टूबर 2023 (सार्व. अवकाश को छोड़कर) तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे।
नाम निर्देशन पत्र लेने का समय दोपहर तीन बजे तक – रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रहेगा। जबकि पूर्णतः भरे हुए नामांकन पत्र जमा करने का समय प्रातः 11 बजे से अपरांह तीन बजे तक निर्धारित है।

यहां होंगे नामांकन- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु नाम निर्देशन की प्रक्रिया कल 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। नाम-निर्देशन हेतु अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू को विधानसभा क्रमांक 20-रामपुर कक्ष क्रमांक 05 भू-तल के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्रमांक-21 कोरबा हेतु कक्ष क्रमांक 13 भू-तल में अनुविभागीय अधिकारी कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा को रिटर्निंग अधिकारी, विधानसभा क्रमांक 22-कटघोरा हेतु अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा सुश्री रिचा सिंह कक्ष क्रमांक 37 प्रथम तल में रिटर्निंग अधिकारी तथा विधानसभा क्रमांक 23- पाली-तानाखार हेतु कक्ष क्रमांक 23 भू-तल में अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा श्री हरिशंकर पैंकरा को रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचित किया गया है। उपरोक्त कक्ष में नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे।

17 नवंबर को होगा मतदान- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा।