Home » कॉल गर्ल के लालच में 800 लोगों से 5 करोड़ ठगे
जयपुर राजस्थान

कॉल गर्ल के लालच में 800 लोगों से 5 करोड़ ठगे

राजस्थान. कॉल गर्ल के लालच में 6 महीने में लगभग 800 लोगों से 5 करोड़ ठगने वाली गैंग का खुलासा हुआ है। गैंग के मास्टरमाइंड ने ऐप बना रखा था, उस पर खूबसूरत लड़कियों के प्रोफाइल लगाकर लोगों को ऑनलाइन कॉल गर्ल बुक करने का झांसा देता था। जैसे ही कोई इनसे संपर्क करता, उसे सुनसान इलाके में लड़की डिलीवर करने के बहाने बुलाते, वहां हथियार दिखाकर उसे लूट लेते थे।

उदयपुर के प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि सूचना मिली कि शहर में ऐसी गैंग एक्टिव है जो लोगों को खूबसूरत लड़कियों की तस्वीरें व्हॉट्सऐप पर भेजती है। कॉल गर्ल बुक करने के झांसे में लेकर लोगों को सुनसान जगह बुलाकर लूटती है।

सूचना मिलने के बाद 8 अगस्त को इस गैंग के जयपुर निवासी प्रीतम सिंह, मनीष चौधरी, अशोक सेन, सुबराती खान और दीपक मीणा को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि घटनाओं का मास्टमाइंड जयपुर का राकेश मीणा है।  पुलिस ने  18 अक्टूबर को  जयपुर निवासी राकेश कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

जांच अधिकारी लाल सिंह के अनुसार, पूछताछ में राकेश ने बताया उसने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर कॉल गर्ल सप्लाई के लिए बनी वेबसाइट TOTTAXX के जरिए पूरी ठगी को अंजाम देता था। दोनों को जिस शहर मे ठगी करनी होती थी, वहां इस वेबसाइट का एक पेज बना लेते थे, जिसमें राजस्थान के किसी भी जिले में कॉल गर्ल उपलब्ध कराने की इन्फॉर्मेशन दी जाती थी। इस वेबसाइट को राजस्थान में बैठा कोई भी व्यक्ति ओपन करता तो इसमें कॉल गर्ल इन उदयपुर, कॉल गर्ल इन जयपुर लिखा आता था।

इन पेज पर इंस्टाग्राम की प्रोफाइल से चुराई गई मॉडल्स की फोटोज लगाकर रखते थे। इनके झूठे नाम और फोटो दिखाए जाते। भरोसे में लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की बजाय केश पेमेंट का ऑप्शन देते थे।