Home » गाय खरीदने पशु मेला जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार बस ने मारी ठोकर, 3 की मौत
उत्तर प्रदेश

गाय खरीदने पशु मेला जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार बस ने मारी ठोकर, 3 की मौत

उत्तरप्रदेश/हरदोई । कटरा-बिल्हौर राज्य राजमार्ग पर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लेागों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित कर दिया गया।

माधौगंज थाना क्षेत्र के क्योटी ख्वाजगीपुर निवासी सुरेश (60) खेती करते थे। उन्हें गाय खरीदनी थी। इसके लिए वह गांव निवासी अर्पित (18) और जगदीश (30) के साथ बाइक से रोशनपुर में लगने वाले पशु मेले में जाने के लिए निकले थे।

रोशनपुर गांव में पशु मेला मैदान के सामने ही बिलग्राम की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। सुरेश और अर्पित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगदीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। बस से सवारियां उतर गईं। पुलिस ने बस को जप्त कर कोतवाली में खड़ी करा दी है।

Search

Archives