Home » एक ही परिवार के 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
छत्तीसगढ़ रायपुर

एक ही परिवार के 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

बलौदाबाजार. जिले में  दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दोनों मृत बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला पलारी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गिर्रा में देर शाम शौच के लिए घर से निकले दो बच्चे तालाब में मूर्छित अवस्था में मिले. जिन्हें परिजन तालाब से निकाले और पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना से परिवार सहित गांव शोक में डूब गया है.