Home » नर कंकाल सलमा सुल्ताना का, पुलिस को मिली डीएनए रिपोर्ट, आगे की कार्रवाई शुरू
कोरबा छत्तीसगढ़

नर कंकाल सलमा सुल्ताना का, पुलिस को मिली डीएनए रिपोर्ट, आगे की कार्रवाई शुरू

कोरबा। 5 साल पहले न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या कर लाश को निर्माणाधीन सड़क के किनारे दफन कर दिया गया था। पुलिस ने बड़ी मशक्कत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर सड़क के एक हिस्से की खुदाई कर कंकाल भी बरामद किया था। कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था। पुलिस को डीएनए रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। नरकंकाल सलमा सुल्ताना का होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अब आगे की कार्रवाई शुरू की है।

पांच साल पहले 21 अक्टूबर 2023 को सलमा सुलताना का कत्ल कर निर्माणाधीन सड़क के किनारे दफन कर दिया गया था। 5 साल पहले 21 अक्टूबर को सलमा का कत्ल हुआ था और 21 अक्टूबर को ही कंकाल का डीएनए रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट में साफ हो गया है कि कंकाल सलमा सुलताना का ही है।

पांच साल बाद 2023 में पुलिस ने सलमा सुल्ताना के गुमशुदगी मामले को रिओपन किया। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद जो खुलासा हुआ वह भी चौकाने वाला था। पता चला कि साल 2018 में सलमा को मारकर सड़क के किनारे दफन कर दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसी बीच संदेहियों के निशानदेही पर पुलिस ने कोहड़िया के समीप नेशनल हाइवे के किनारे खुदाई की। मगर पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। पुलिस ने जांच जारी रखी। कुछ दिनों बाद ही आरोपी मधुर साहू और उसके दोनों साथी सैटेलाइट तस्वीर से पकड़े गए। पुख्ता इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर कोहड़िया के पास नेशनल हाईवे के किनारे खुदाई शुरू की। पुलिस को मौके से कंकाल बरामद हुआ, लेकिन डीएनए टेस्ट के बिना कंकाल सलमा का होने पर संदेह था। नरकंकाल का फिमर बोन के सैंपल और सलमा सुलताना की मां का ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। करीब एक माह बाद डीएनए रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो गई है। जिसमे साफ हो गया है कि कंकाल सलमा सुल्ताना का ही हैं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि सलमा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मधुर साहू और उसके दो साथी कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।