Home » पीजी कॉलेज में निकला विशालकाय अजगर, आसपास खड़े लोगों पर किया हमला, मचा हड़कंप
कोरबा छत्तीसगढ़

पीजी कॉलेज में निकला विशालकाय अजगर, आसपास खड़े लोगों पर किया हमला, मचा हड़कंप

कोरबा। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सांप निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। हाल ही में कलेक्टर बंगला, जिला पंचायत में सांप निकलने की घटना सामने आई थी, वहीं साकेत भवन में सांप मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम के हाथ सांप नहीं लगा, वही रात एक 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने की घटना सामने आई है।

पीजी कॉलेज में रात्रि 8.30 बजे कॉलेज परिसर के अंदर कुंडली मारकर विशाल अजगर बैठा हुआ था। अजगर को देख यहां तैनात गार्ड और राहगीरों की सांसे थम गईं। किसी को यकीन नहीं हो रहा था की अजगर इतना लंबा और मोटा भी होता हैं। इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई। सूचना के बाद वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और साप पर नज़र रखने को कहा। जितेंद्र सारथी कुछ देर में पीजी कॉलेज पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर इतना विशाल था की उठाने पर भी आसानी से नही उठा रहा था। रेस्क्यू के समय पास खड़े लोगों पर अजगर ने अचानक हमला कर दिया। लोग डर से अधर उधर भागने लगे। जितेंद्र सारथी ने बड़ी ही सावधानी से रेस्क्यू किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया। फिर अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।

Search

Archives

    Featured