Home » त्योहारों का रंग अतिथि शिक्षकों के लिए रहेगा फीका, तीन माह से नहीं मिला वेतन
भोपाल मध्यप्रदेश

त्योहारों का रंग अतिथि शिक्षकों के लिए रहेगा फीका, तीन माह से नहीं मिला वेतन

भोपाल। प्रदेश के 68 हजार अतिथि शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे आने वाले त्योहारों का रंग का उनके जीवन में फीका रहने की आशंका है। वहीं अतिथि शिक्षक आर्थिक रूप से भी परेशान हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने दोगुना मानदेय सहित कई घोषणाएं की थीं, लेकिन एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई।

अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शंभूचरण दुबे ने बताया कि शासन ने इस माह से मानदेय दोगुना करने का कहकर अतिथि शिक्षकों के साथ छलावा किया है। न तो हमें दोगुना मानदेय मिला है और न ही तीन महीने से वेतन। ऐसे में अगले महीने से आने वाले त्योहार फीके रहेंगे। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की पदस्थापना की जा रही है। इस कारण इस माह से कई अतिथि शिक्षक स्कूल से बाहर हो जाएंगे। उनका कहना है कि हमारे ऊपर दोगुनी मार हो रही है। बता दें कि प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नई पदस्थापना की गई है। इस कारण अतिथि शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इससे करीब 10 हजार अतिथि शिक्षक इस माह से बेरोजगार हो जाएंगे।