Home » तेज रफ्तार स्वराज माजदा पलटा, चपेट में आकर बाइक चालक गंभीर, हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार स्वराज माजदा पलटा, चपेट में आकर बाइक चालक गंभीर, हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद

कवर्धा। तेज रफ्तार अनियंत्रित माजदा ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हादसा पिपरिया थाना क्षेत्र केे खडोदा गांव में रविवार की दोपहर हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाना क्षेत्र के खडोदा गांव में तेज रफ्तार स्वराज माजदा रबेली मार्ग के पास पलट गया, वहीं दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार को भी माजदा ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।