मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में गरीबस्थान के निकट कक्ष में घुसकर एक युवक एसबीआई का एटीएम तोड़ रहा था। इसकी सूचना मुंबई स्थित एटीएम निगरानी टीम तक पहुंच गई। पुलिस मामले में सूचना दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच लिया। अब उसे जेल भेज दिया गया है।
मुंबई स्थित एसबीआई की एटीएम निगरानी टीम की सूचना पर शनिवार की रात नगर थाना पुलिस वहां पहुंची थी। पुलिस टीम को देखते ही कार्तिक एटीएम कक्ष से निकल कर भागने लगा। उसे खदेड़कर पकड़ा गया। उसने एटीएम को आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि, वह रुपये निकालने में सफल नहीं हो पाया था। उसके विरुद्ध नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्राथमिकी में पुलिस अवर निरीक्षक ने कहा है कि रात के लगभग 2.23 बजे एसबीआई की मुंबई स्थित एटीएम निगरानी टीम ने सूचना दी कि गरीबस्थान के निकट स्थित एटीएम कक्ष में एक युवक घुसा है। वह रुपये निकालने के लिए एटीएम को तोड़ रहा है।
निगरानी टीम ने इसका वीडियो व फोटो भी पुलिस के वाट्सएप पर भेजा। इस सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ वे वहां पहुंचकर कार्तिक को पकड़ लिया। निगरानी टीम की ओर से भेजे गए वीडियो व फोटो से मिलान कराने पर एटीएम तोड़े जाने में कार्तिक की संलिप्तता की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।